Friday, August 27, 2010

Jo Beet Gayi so Baat Gayi

I just love this poem.. Wanted to share. So, read on.. Whenever you'll feel regret for anything. This will help..

जीवन में एक सितारा था
माना वह बेहद प्यारा था
वह डूब गया तो डूब गया
अंबर के आंगन को देखो
कितने इसके तारे टूटे
कितने इसके प्यारे छूटे
जो छूट गए फ़िर कहाँ मिले
पर बोलो टूटे तारों पर
कब अंबर शोक मनाता है
जो बीत गई सो बात गई

जीवन में वह था एक कुसुम
थे उस पर नित्य निछावर तुम
वह सूख गया तो सूख गया
मधुबन की छाती को देखो
सूखी कितनी इसकी कलियाँ
मुरझाईं कितनी वल्लरियाँ
जो मुरझाईं फ़िर कहाँ खिलीं
पर बोलो सूखे फूलों पर
कब मधुबन शोर मचाता है
जो बीत गई सो बात गई

जीवन में मधु का प्याला था
तुमने तन मन दे डाला था
वह टूट गया तो टूट गया
मदिरालय का आंगन देखो
कितने प्याले हिल जाते हैं
गिर मिट्टी में मिल जाते हैं
जो गिरते हैं कब उठते हैं
पर बोलो टूटे प्यालों पर
कब मदिरालय पछताता है
जो बीत गई सो बात गई

मृदु मिट्टी के बने हुए हैं
मधु घट फूटा ही करते हैं
लघु जीवन ले कर आए हैं
प्याले टूटा ही करते हैं
फ़िर भी मदिरालय के अन्दर
मधु के घट हैं,मधु प्याले हैं
जो मादकता के मारे हैं
वे मधु लूटा ही करते हैं
वह कच्चा पीने वाला है
जिसकी ममता घट प्यालों पर
जो सच्चे मधु से जला हुआ
कब रोता है चिल्लाता है
जो बीत गई सो बात गई

7 comments:

Akum said...

I guess this will be an amazing one, if only i could read hindi.. Unfortunately i can't read a single letter..

Translation please! :)

CutePriya said...

Exactly...we have to leave the past to MOve On...Each day is a new experience...Loved the Optimism you have gurl...

Priya

Ann said...

@A.K.: Sorry, but the english version is not available now. I will post it as soon as I find the one.

@CutePriya: Thanks Priya..

AK said...

by reading priya's comment i guess its about moving on :)

Jack said...

Ann,

Caught up with all pending posts. Good to see you getting positive. IT guys do make it painful at times. You had fun in all dug up CP? WOW! Nice advice. Beautiful poem with lots of deep thoughts.

Take care

Ann said...

@A.K. : Nope the poem is not about moving on.. I is actually for people who regret for their unfulfilled dreams (be it career, studies, friends or anything else.)..

Dude I've moved on from this "Moving On" topic... Lolllzzzz. ..

swathi's said...

not much into poems..but still appreciate the thought :)